कंपनी की आय में हुई बढ़ोतरी, ₹2,139 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए वितीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल की आय में भी इजाफा देखने को मिला है। तिमाही आधार पर रिलायंस रिटेल की आय 31 मार्च 2022 को समाप्‍त हुई चौथी तिमाही में बढ़कर 58,019 करोड़ रुपए हो गई है। पिछली तिमाही यानी दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की आय 57,717 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी।

रिलायंस रिटेल का साल का नेट प्रॉफिट 7,055 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का इस तिमाही का शुद्ध मुनाफा 2,139 करोड़ रुपए ($282 मिलियन) रहा जो पिछले साल के मुकाबले 4.8 फीसदी कम है।

सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियों में से एक
रिलायंस रिटेल देश में सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अभूतपूर्व 150,000 नई नौकरियां दी। रिलायंस रिटेल के कुल कर्मचारियों की संख्या अब 3,61,000 से अधिक हो गई है।

भागीदारों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़ा
रिलायंस रिटेल का निवेश-पूर्व आय (EBIDTA) 16.3 फीसदी Y-o-Y बढ़कर 3,584 करोड़ रुपए ($473 मिलियन) रहा। इसमें फैशन, लाइफस्टाइल और खाने-पीने के सामान में हुई आय का खासा योगदान रहा। रिलायंस रिटेल ने अच्छे ऑफर और बेहतर उत्पादों के बल पर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स पर रोज़ाना ऑर्डर की संख्या को पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा करने में सफलता पाई है। देश के कई हिस्सों में नए किराना व्यवसाइयों को साथ जोड़ते हुए रिलायंस रिटेल ने भागीदारों की संख्या को पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़ा लिया है।

15,000 स्टोर का बेंचमार्क हासिल
रिलायंस रिटेल के नतीजे पेश करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिटेल बिजनेस में कंपनी ने 15,000 स्टोर का बेंचमार्क हासिल किया है। डिजिटल-रिटेल सेगमेंट में कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है। मार्केट के अनिश्चितता भरे माहौल के बावजूद भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी ने चुनौतियों के बाद भी अच्छे आंकड़े पेश किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News