पीएफ के ब्याज पर कंपनियां कर रही हैं धोखा कहीं आपके साथ नहीं हो रहा ऐसा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया कि कर्मचारियों के PF का स्वयं प्रबंधन करने वाली कुछ कंपनियों ने PF पर मिलने वाले ब्याज से कम ब्याज दे रही हैं। अगर आप  PF का खुद प्रबंधन करने वाली कंपनी में काम कर रहे हैं तो आपको PF पर मिल रहे ब्याज की जांच करनी चाहिए। आपकी कंपनी संगठन के तय किए गए ब्याज दर से कम ब्याज नहीं दे सकती, जो कि संगठन हर साल इस दर में बदलाव करता रहता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, संगठन के अनुसार अपने कर्मचारियों के पीएफ का प्रबंधन करने वाली कंपनियां एक ट्रस्ट के अंतर्गत करती हैं, जिन्हें एक्जेम्पेटेड इस्टैबलिशमेंट के नाम से जाना जाता है। वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से कुछ शर्तों के साथ अपने कर्मचारियों के PF का प्रबंधित करने की छूट प्राप्त होती है। वे EPFO द्वारा घोषित किए  ब्याज दर कम ब्याज दर नहीं दे सकती। और कर्मचारियों को यह बताना जरूरी होता है कि कंपनी ने कर्मी के पीएफ पर कितना ब्याज दिया है। आप यह जानकारी अपने कंपनी  के मैनेजमेंट, या एचआर से पूछ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News