कोरोना जंग के खिलाफ रिन्यू पावर ने की मदद की पेशकश, 20 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं चलाने वाली रिन्यू वावर ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान में मदद के लिये 20 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 10 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति कोष) में जबकि 5 करोड़ रुपये विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। शेष राशि ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित लोगों की मदद और स्वास्थ्य ढांचागत सुविधा को सुदृढ़ करने में खर्च की जाएगी।

इन गतिविधियों के तहत रिन्यू पावर देश भर में जहां-जहां उसके संयंत्र हैं, वहां प्रवासी मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और स्थानीय लोगों को भोजन उपलबघ कराने के लिये स्थनीय प्रशासन के साथ मिलकर राशन वितरण करेगी। कंपनी के संयंत्र गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक, तिमलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा कंपनी हरियाणा में एक एक गांव को गोद लिया है जहां वह करीब 350 वंचित परिवार को राशन और साफ-सफाई से जुड़े अन्य सामान उपलब्ध करा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News