₹350 से ₹23 तक गिरने वाले इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगातार 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में नए साल की शानदार शुरुआत देखने को मिल रही है। बीते पांच कारोबारी दिनों में इस स्टॉक ने लगातार अपर सर्किट लगाया है। बुधवार को भी यह शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 30.40 रुपए पर पहुंच गया। इस साल अब तक मात्र छह कारोबारी दिनों में शेयर 28% चढ़ चुका है, जो 23 रुपए से बढ़कर मौजूदा स्तर तक पहुंचा है। इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी द्वारा भारी भरकम कर्ज चुकाने की जानकारी है। हालांकि, लंबे समय में यह स्टॉक निवेशकों को भारी नुकसान दे चुका है, पिछले पांच सालों में इसमें 91% की गिरावट आई है। 19 जनवरी 2018 में कंपनी के शेयर करीबन 350 रुपए के भाव पर थे। 

क्या है डिटेल

कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजमेंट में बदलाव की खबर है। कंपनी ने आज 8 जनवरी को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पोस्ट पर मौजूद एस वी रंगनाथ का कार्यकाल 8 जनवरी, 2025 को पूरा हो जाएगा और वह 9 जनवरी, 2025 से कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नहीं रहेंगे। कंपनी ने कहा कि हम एस वी रंगनाथ के निरंतर समर्थन के लिए सदैव आभारी हैं। उनके कार्यकाल में अमूल्य योगदान रहा।

कम हुआ है घाटा

इसके अलावा कंपनी का कर्ज भी घटा है। हाल के रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज का परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर FY24 की दूसरी तिमाही में 258.40 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत कम हो गया है। FY24 की दूसरी तिमाही में 109.15 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, यह FY25 की दूसरी तिमाही में 4.31 करोड़ रहा। 2025 की आखिरी तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध घाटा रुपए के घाटे से 67 प्रतिशत QoQ कम हो गया है। कंपनी भविष्य में कर्ज मुक्त और लाभदायक बनने की राह पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News