अब राजस्थान में होगी नारियल की खेती

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 02:40 PM (IST)

राजस्थानः केरल की उपज माने जाने वाले नारियल की फसल अब राजस्थान में भी लाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने ना केवल इसकी तैयारी कर ली है बल्कि केरल से नारियल के 400 पौधे भी मंगवा लिए हैं।

प्रदेश की विषम परिस्थितियों के बावजूद में यह बड़ी पहल होने जा रही है। नारियल और सुपारी की खेती की तकनीक जानने के लिए पिछले दिनों अधिकारियों का एक दल केरल गया था जो वहां से प्रशिक्षण हासिल कर लौटा है। केरल स्थित आईसीएआर के रिसर्च सेंटर से नारियल के 400 पौधे राजस्थान लाए जा चुके हैं जिन्हें टोंक के थड़ोली स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर रोपा जाएगा। सुपारी के भी 400 पौधे करीब एक महीने बाद राजस्थान लाए जाएंगे।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी का कहना है कि शुरुआत में दो-दो हैक्टेयर क्षेत्र में नारियल और सुपारी की पैदावार की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा बीसलपुर के तल क्षेत्र टोंक के थलोड़ी में जमीन आवंटित की जाकर अन्य तैयारियां की जा रही है। इस नवाचार के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News