Coal India की इकाई ने 1244 करोड़ रुपए के शेयर्स को बायबैक करने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी कोयला निर्माता कंपनी कोल इंडिया की नार्दर्न कोलफील्ड (एनसीएल) इकाई के बोर्ड ने 1,244 करोड़ रुपए के शेयर्स बायबैक करने की अनुमति दे दी है। कोल इंडिया लिमिटेड ने बीएसई में सोमवार को फाइलिंग के दौरान बताया, “नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक मंडल, जो कि हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है ने सहमति जताई है और 76,356 शेयर के बायबैक को मंजूरी दी है जिसमें शेयर्स की फेस वैल्यू 1,000 रुपए रखी गई है। यह निविदा प्रस्ताव के माध्यम से एक आनुपातिक आधार पर एनसीएल के प्रत्येक सदस्य की ओर से तय किया गया है।”

इसमें कहा गया है कि बायबैक का अधिकतम साइज 1,244 करोड़ रुपए होगा। साथ ही एनसीएल जितने शेयर्स को बायबैक करने का प्रस्ताव रखा गया है वो मौजूदा समय में एनसीएल की मौजूदा चुकता पूंजी का 4.29 फीसद हिस्सा है। इस फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि जितने शेयर्स के बायबैक का प्रस्ताव रखा गया है उसकी कुल कीमत 1,244 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि कोल इंडिया देश के घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News