अमरीकी बाजार बढ़त के साथ बंद, डाओ 150 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 09:28 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बैंक शेयरों ने अमरीकी बाजार में जोश भर दिया और कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डैक भी 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। उधर एशिया में आज तेजी का कारोबार देखने को मिल रहा है। 2 दिनों की गिरावट के बाद कल अमरीकी बाजार में तेजी देखने को मिली। आई.टी., फाइनेंशियल शेयरों से अमरीकी बाजार को सहारा मिला।
PunjabKesari
कल के कारोबार में फाइनेंशियल शेयरों में 1.4 फीसदी का उछाल आया। निवेशकों को बड़े बैंकों के हालात में सुधार की उम्मीद है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 143.95 अंक यानी 0.68 फीसदी बढ़कर 21454.61 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 21.31 अंक यानि 0.88 फीसदी बढ़कर 2440.69 पर और नैस्डेक 87.79 अंक यानी 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ 6234.41 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News