CIL ने चार साल में कीमतें नहीं बढ़ाईं, कोल इंडिया के चेयरमैन ने AGM में कहा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 01:50 PM (IST)

कोलकाताः कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले चार वर्षों में कोयले की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर आपूर्ति सुनिश्चित की। सीआईएल के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कंपनी की 48वीं आम सभा (एजीएम) में शेयरधारकों से कहा कि वह उत्पादन और आपूर्ति को अनिवार्य स्तर तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि देश को ‘‘उचित'' कीमत पर बिजली मिले। देश में कोयले की कुल आपूर्ति का 80 प्रतिशत कोल इंडिया उपलब्ध कराती है। 

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले की कीमतें बहुत अधिक हैं, कोल इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कोयले की आपूर्ति कर रही है, और पिछले चार वर्षों में कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।'' सीआईएल प्रमुख ने इससे पहले कहा था कि कंपनी परिचालन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर कोयले की कीमतों में संशोधन पर सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर रही है। उन्होंने एजीएम में कहा कि मौजूदा उपयोग पैटर्न के आधार पर भारत के बिजली उत्पादन में कोयला की भूमिका बनी रहेगी। हालांकि, उन्होंने पर्यावरण के नजरिए से नवीकरणीय ऊर्जा के लिए सरकार के प्रोत्साहन और सीओपी-26 में भारत द्वारा की गई जलवायु प्रतिबद्धताओं का स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News