Holidays List: शुरू होने वाली हैं क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां, 31 दिसंबर तक इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:43 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः साल 2024 के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बैंकों की छुट्टियों की शुरुआत होने वाली है। इस महीने के अंत तक बैंक ब्रांचेस कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। इस दौरान बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, खासकर ऑफलाइन लेन-देन में। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।
महत्वपूर्ण यह है कि बैंक की छुट्टियां राज्य, जिले और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं, क्योंकि यह स्थानीय छुट्टियों पर निर्भर करता है।
दिसंबर 2024 के बैंक हॉलिडे
RBI बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:
- 18 दिसंबर 2024: चंडीगढ़ में गुरु घासीदास जयंती पर बैंक बंद
- 19 दिसंबर 2024: गुरुवार को गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह गोवा मुक्ति दिवस है।
- 22 दिसंबर 2024: रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
- 24 दिसंबर 2024: क्रिसमस और गुरु तेग बहादुर के जन्मदिन पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंक बंद
- 25 दिसंबर 2024: क्रिसमस पर बैंक छुट्टी रहेंगे।
- 26 दिसंबर: सभी बैंकों में छुट्टी (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
- 28 दिसंबर 2024: चौथा शनिवार: बैंक बंद
- 29 दिसंबर: रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
- 30 दिसंबर: U Kiang Nangbah Festival पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या और लोसोंग नमसोंग की वजह से बैंक हालीडे मिजोरम और सिक्किम में रहेगा।
डिजिटल बैंकिंग छुट्टियों पर भी रहेगी चालू
दिसंबर 2024 में कई दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स ग्राहकों के लिए चालू रहेंगी। आप चेक बुक ऑर्डर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रांसफर करने और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने जैसे काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।