अगले 6 वर्षों में 5G पर 150 बिलियन डॉलर खर्च करेगा चीन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 04:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीन अगले 6 वर्षों में 5जी वायरलेस तकनीकपर 150 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बना रहा है। य़ह एक ऐसा कदम है जिससे ऑटोमेटेड विनिर्माण की शुरुआत होगी और इसके साथ ही बीजिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा लीडर बनकर उभरेगा।

चीन के 5जी में भारी निवेश करने में कई बड़ी मुश्किलें हैं जिससे विश्न की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमरीका के साथ चीन की प्रतिस्पर्धा और तेज हो जाएगी। चीन इंटरनेट रिपोर्ट (CIR) 2019 में कहा गया है कि चीन अगली पीढ़ी के 5जी नेटवर्क को पहली बार मोर्चे पर आगे लाने के रुप में देखता है। यह रिपोर्ट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) और अबेकस द्वारा संयुक्त रुप से प्रकाशित की गई है। 5जी नेटवर्क में तेज डेटा दरों, कम विलंबता, ऊर्जा बचत, लागत में कमी, उच्च प्रणाली की क्षमता और बड़े पैमाने पर डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध होगी। IDC के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के विश्लेषक Cui Kai ने कहा कि 5जी नेटवर्क एक वाई-फाई से जुड़े "कनेक्टेड" दुनिया के केंद्र में होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News