चीन के सेंट्रल बैंक ने घटाई ब्याज दरें, 5 फरवरी से होंगी लागू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 02:15 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः चीन ने अर्थव्यवस्था की सेहत दुरुस्त करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चीन ने रिजर्व रेश्यो की जरूरत (RRR) में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने का फैसला किया है। ये कटौती 5 फरवरी से लागू होंगी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था करीब एक लाख करोड़ यूआन (चीन की करेंसी) लंबी अवधि की पूंजी के तौर पर जारी करेगी। बुधवार (24 जनवरी) को इसका ऐलान किया गया है।

चीन के केंद्रीय बैंक People's Bank of China के गवर्नर पैन गोंगशेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।

सोमवार (22 जनवरी) को चीन ने घरेलू और विदेशी बाजारों के जरिए अपने बाजार को मजबूती देने के लिए कुछ कदम उठाए थे। बताते चलें कि चीन की अर्थव्यवस्था पर फाइनेंशियल रिस्क को जोखिम लगातार बढ़ रहा है। यहं के कुछ बड़े रिटल एस्टेट डेवलपर्स पर गंभीर कर्ज का संकट मंडरा रहा है। चीन की सरकार अब यहां की रियल-एस्टेट सेक्टर से कर्ज का बोझ घटाने पर जोर दे रही है।

RRR में कटौती से लिक्विडिटी बढ़ेगी और फिर बैंक ग्राहकों को लोन जारी कर सकेंगे और अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए और भी अधिक बॉन्ड्स खरीद सकेंगे। चीन के केंद्रीय बैंक ने 2023 में RRR में दो बार कटौती की थी। आखिरी बार यह कटौती सितंबर 2023 में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News