चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में गिरावट, भारत को हुआ फायदा

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 11:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मोबाइल फोन निर्यात के मामले में भारत, चीन और वियतनाम को टक्कर दे रहा है। भारत अब इन देशों के साथ मोबाइल फोन के निर्यात के अंतर को कम भी कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में चीन और वियतनाम के मोबाइल निर्यात में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 2.78 फीसदी और 17.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि भारत के निर्यात में 40.5 फीसदी की ग्रोथ हुई। इसके अलावा चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में आई लगभग 50 फीसदी की कमी को भारत ने पूरा किया है यानी चीन और वियतनाम के मोबाइल फोन निर्यात में जितनी गिरावट आई है, उसमें से लगभग 50% निर्यात की हिस्सेदारी भारत के हिस्से में आ गई है।

पीएलआई स्कीम से मिला फायदा

स्मार्टफोन प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की घोषणा चीन की सप्लाई चेन में हो रहे बदलाव के मद्देनजर की गई थी। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अब इसके नतीजे दिखने लगे हैं। चीन मोबाइल फोन का टॉप निर्यातक बना हुआ है, मगर भारत भी उसके बराबर आता दिख रहा है।

कितना घटा चीन और वियतनाम का निर्यात

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र (आईटीसी) के आंकड़ों के अनुसार, चीन का मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 23 में 136.3 अरब डॉलर से घटकर वित्त वर्ष 24 में 132.5 अरब डॉलर रह गया, जो 2.8% की कमी है। इसके कुल निर्यात में 3.8 अरब डॉलर की गिरावट आई।

वियतनाम का मोबाइल निर्यात भी वित्त वर्ष 23 में 31.9 अरब डॉलर से घटकर वित्त वर्ष 24 में 26.27 अरब डॉलर रह गया है, जो 17.6% की कमी या कुल निर्यात में 5.6 अरब डॉलर की गिरावट है। दोनों देशों के निर्यात में मिलाकर कुल कमी 9.4 अरब डॉलर रही।

भारत का मोबाइल फोन निर्यात कितना बढ़ा

भारत का मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2024 में 40% से अधिक बढ़कर 15.6 अरब डॉलर हो गया। ये वित्त वर्ष 2023 में 11.1 अरब डॉलर था, यानी 4.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News