Gold Rate on MCX: सोने की कीमत में हुआ बदलाव, चांदी के लुढ़के भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज मंगलवार (15 अप्रैल) को सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव हुआ है। MCX पर सोने की कीमतों में तेजी जारी है जबकि चांदी खरीदने वालों को थोड़ी राहत मिली है। सोने का भाव 93,343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो यह 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 94,760 रुपए प्रति किग्रा पर है। 

गौरतलब है कि गोल्डमैन सैक्स ने सोने की कीमत को लेकर नया अनुमान जारी किया है। इस साल सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैं। हालांकि ऐसा तभी होगा जब ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाए। अगर ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क एक्स्ट्रीम लेवल पर नहीं पहुंचता है, तब भी सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

गोल्डमैन ने सोने को लेकर तीन अनुमान जारी किए

  • पहला अनुमान: फरवरी 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,100 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई थी।
  • दूसरा अनुमान: मार्च 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,300 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई थी।
  • तीसरा अनुमान: अप्रैल 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
2. कीमत क्रॉस चेक करें
3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News