सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, चेक करें नए रेट्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह 0.08 फीसदी या 55 रुपए की गिरावट के साथ 65,980 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 66,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ेः Mutual Fund में महिलाएं कर रही जमकर निवेश, 21% बढ़ी हिस्सेदारी

चांदी की कीमतों में गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.02 फीसदी या 13 रुपये की गिरावट के साथ 74,501 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। हाजिर बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतें 100 रुपए गिरकर 75,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं थीं। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेः सेमीकंडक्टर कारोबार में उतरेगा अडानी ग्रुप! क्वालकॉम के CEO से मिले गौतम अडानी

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

सोने के वैश्विक भाव की बात करें, तो मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.23 फीसदी या 5 डॉलर की गिरावट के साथ 2183.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.22 फीसदी या 4.75 डॉलर की गिरावट के साथ 2178 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। 

यह भी पढ़ेः Byjus ने बंद किए सारे ऑफिस, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का दिया आदेश

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.22 फीसदी या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 24.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News