शनिवार, रविवार और ईद पर भी खुले रहेंगे GST Office, 29-31 मार्च तक जारी रहेगा काम
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के क्षेत्रीय कार्यालय 29 से 31 मार्च को खुले रहेंगे। सीबीआईसी का यह निर्देश केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आयकर विभाग के कार्यालयों के संबंध में जारी इसी प्रकार के निर्देश के कुछ दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि ‘‘लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने में सुविधा प्रदान की जाए।''
सप्ताहांत और ईद-उल-फितर (जो सोमवार को हो सकता है) के बावजूद देश भर में आयकर और सीजीएसटी कार्यालय खुले रहेंगे। सीबीआईसी ने मुख्य आयुक्तों को दिए निर्देश में कहा, ‘‘सीजीएसटी के सभी क्षेत्रीय कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च 2025 को खुले रहेंगे। इन्हें कार्य दिवस माना जाएगा।''
चालू वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन 31 मार्च 2025 है। इसलिए इस वित्त वर्ष से संबंधित सभी सरकारी भुगतान और निपटान उसी दिन तक पूरे करने होंगे। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अद्यतन आय कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च है।