केंद्र सरकार का Diwali Gift! कर्मचारियों के DA में की बढ़ोतरी, जानें नई दरें

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन वर्गों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है। यह फैसला वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA अब 474%

वित्त मंत्रालय के अनुसार, 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का डीए 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है यानी इसमें 8% की बढ़ोतरी की गई है। नए डीए की दर 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 257% हुआ

वहीं, 6वें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों का डीए 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया गया है। इसमें 5% की बढ़ोतरी की गई है। यह संशोधित दर भी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।

7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को पहले ही मिला था फायदा

पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस फैसले से करीब 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

त्योहारी सीजन में डीए बढ़ोतरी की यह घोषणा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दोहरी खुशखबरी लेकर आई है। केंद्र सरकार हर साल दो बार डीए में संशोधन करती है, जिससे महंगाई का असर कर्मचारियों पर कम किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News