केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों को दी राहत, लॉकडाउन में ऑफिस नहीं आ पाने वाले कर्मियों को दी छूट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का राहत दी है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप्प पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से कर्मचारियो का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार कर्मचारियों को अब ऑफिस नहीं आने के नियमों में थीड़ी ढील दी गई है। यह नियम ऐसे लोगों के लिए हैं, जो या तो छुट्टी पर थे या आधिकारिक यात्रा पर है। यह कदम सरकार की ओर से तब आया है जब वह कर्मचारियों से कई संदर्भ और पूछताछ प्राप्त कर रहा है जो आवश्यक अनुमति के साथ छुट्टी पर चले गए, लेकिन यात्रा प्रतिबंधों के कारण ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर सके।

PunjabKesari

किन कर्मचारियों को मिली ढील
केंद्र सरकार ने उन कर्मचारियों को ढील देने का एलान किया है जोकि लॉकडाउन से पहले या तो छुट्टी पर थे या आधिकारिक दौरे पर। कोरोनोवायरस से हुए लॉकडाउन के दौरान परिवहन सुविधा नहीं मिलने के चलते अपने ऑफिस नहीं पहुंच सके।

कोरोना वायरस लॉकडाउन में ऑफिस न पहुंच पाने की असमर्थता जताते हुए कई कर्मचारियों ने सरकार को अवगत करवाया। ऐसे में सरकार ने यह कदम उठाया है। कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी किए  में बताया कि देश में 25 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पहले छुट्टी पर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के मामले में भी यही प्रावधान लागू होगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News