Adani Group को राहत: CCI ने 8,100 करोड़ रुपए में ओरिएंट सीमेंट अधिग्रहण को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 8,100 करोड़ रुपए में बहुमत हिस्सेदारी अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

CCI ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित लेनदेन के तहत अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट की जारी शेयर पूंजी का 46.80 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी। CCI के अनुसार, इस अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स को ओरिएंट सीमेंट की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत तक के अधिग्रहण के लिए एक खुली पेशकश लानी होगी। इस पेशकश के पूरा होने पर अंबुजा सीमेंट्स की ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी बढ़कर 72.8 प्रतिशत हो जाएगी। प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स देशभर में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों, 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करती है। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अडानी समूह ने पिछले साल अक्टूबर में 8,100 करोड़ रुपए में ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स द्वारा अपने उपलब्ध फंड से पूरा किया जाएगा।

इस सौदे के बाद अडानी सीमेंट की कुल ऑपरेशनल क्षमता 97.4 एमटीपीए तक पहुंच जाएगी, जिसे मार्च 2025 तक 100 मिलियन टन और 2028 तक 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि इस अधिग्रहण से दक्षिण और पश्चिम भारत में उत्पादन क्षमता 8.5 मिलियन टन सालाना बढ़ेगी, जिससे अडानी सीमेंट का बाजार हिस्सा 2% तक बढ़ने की संभावना है। इससे पहले, अडानी समूह ने सांघी सीमेंट लिमिटेड और पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण की भी घोषणा की थी, जिससे उसका सीमेंट कारोबार और मजबूत होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News