माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस बदलने का खुलासा करने से CBI का इनकार

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) को कमजोर किए जाने से जुड़े रिकॉर्ड्स का खुलासा करने से इनकार किया है और इसके लिए जांच जारी रहने का हवाला दिया है। माल्या 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में आरोपी है। 

PunjabKesari

पुणे निवासी विहार दुर्वे की एक आरटीआई अर्जी के जवाब में जांच एजेंसी ने सूचना मुहैया करने से इनकार करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा आठ (1) का जिक्र किया। यह धारा उन सूचनाओं का खुलासा नहीं करने से छूट प्रदान करती है, जो जांच प्रक्रिया या अपराधी के अभियोजन को प्रभावित करती हो। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि जब एक सार्वजनिक प्राधिकार इस धारा का क्रियान्वयन करेगा, तब उसे इस बारे में विस्तृत वजह बतानी होगी कि खुलासा किस तरह से प्रक्रिया को प्रभावित करता है।   

PunjabKesari

सीबीआई ने माल्या की हिरासत की मांग करते हुए एलओसी जारी किया था, लेकिन एक हैरत भरे कदम के तहत उसने इसे कमजोर करते हुए आव्रजन अधिकारियों को माल्या के यात्रा करने के मामले में एजेंसी को महज सूचना भर देने को कहा। इसे कमजोर किए जाने के बाद माल्या पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश हुआ और यहां तक कि विदेश यात्रा की और फिर लौट भी आया। हालांकि, मार्च 2016 में वह देश से इंग्लैंड गया, लेकिन तब से नहीं लौटा और वहां प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। 

PunjabKesari

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, तत्कालीन सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा को एलओसी की प्रकृति में बदलाव के बारे में अवगत नहीं रखा गया, जिसे पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी ने एजेंसी के एक संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के मौखिक निर्देशों पर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News