कैश किल्लत, ओला ने शुरू की क्रेडिट पोस्टपेड सर्विस

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जब हर देशवासी कैश बचाने की कोशिश में है ऐसे में ओला ने भी एक पहल की है। दरअसल ओला ने 'ओला क्रेडिट' नाम की अपनी पोस्टपेड सर्विस की शुरुआत की है। इस फीचर का ऐलान आज ही कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर और कैटेगरी हेड रघुवेश स्वरूप ने किया।

कर्मचारी और सवारियों को भी होगा बेहद फायदा 
ओला का अपनी इस नई सर्विस के बारे में कहना है कि इससे कॉरपोरेट कर्मचारियों के साथ-साथ रेगुलर सवारियों को भी बेहद फायदा होगा। ओला लोगों की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर उनकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएगा। इसमें राइड के बाद पेमेंट के लिए ओला क्रेडिट के ऑप्शन को चुनना होगा।

नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं भुगतान
इस राइड का भुगतान करने के लिए ग्राहकों के पास एक हफ्ते का समय होगा। नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और इंटिग्रेटेड ओला मनी ई-वॉलेट से ग्राहक भुगतान कर सकेंगे। हफ्ते भर का समय उसी दिन से शुरू होगा जिस दिन पहली बार ओला क्रेडिट का इस्तेमाल किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News