कारों व टू-व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा कराना होगा महंगा

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण इरडा ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही कारों व टू-व्हीलर के थर्ड पार्टी बीमा को महंगा करने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत 1000 सी.सी. या इससे कम पॉवर वाली कारों के लिए थर्ड पार्टी (टी.पी.) प्रीमियम दर 1850 रुपए से बढ़ाकर 2120 रुपए होगी। इसी तरह 1000 सी.सी. और 1500 सी.सी. के बीच की कारों के लिए भी प्रीमियम को 2863 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए करने का प्रस्ताव है। हालांकि लग्जरी कारों (1500 सी.सी. से अधिक इंजन क्षमता के साथ) के लिए टी.पी. प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी प्रीमियम दर 7890 रुपए ही रहेगी।

ट्रैक्टर का बीमा होगा महंगा 
टैक्सियों, बसों और ट्रकों के लिए भी दर में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। यही नहीं ट्रैक्टर पर प्रीमियम बढ़ाने की बात कही गई है। इसमें स्कूल बसें भी शामिल हैं। इरडा के मुताबिक भारतीय सूचना बीमा ब्यूरो द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर मोटर टी.पी. प्रीमियम दरों का निर्धारण किया गया है। वर्ष 2011-12 से 2017 तक दुर्घटना बीमा दावों पर प्रीमियम दर तय की गई है।

29 मई तक मांगे सुझाव 
अब इरडा चालू वित्त वर्ष के लिए टी.पी. प्रीमियम की नई दरों के मसौदे के साथ सामने आया है। इसने 29 मई तक प्रस्तावित दरों पर लोगों से सुझाव मांगे हैं। मसौदे के अनुसार 75 सी.सी. से नीचे के दोपहिया वाहनों के लिए टी.पी. 427 रुपए से बढ़ाकर 482 रुपए प्रस्तावित है। 75 सी.सी. और 350 सी.सी. के बीच वालों के लिए भी वृद्धि प्रस्तावित है। हालांकि सुपरबाइक्स (350 सी.सी. से अधिक) के लिए कोई दर वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई है।

सिंगल प्रीमियम में बदलाव नहीं, इलैक्ट्रिक कारों पर 15 प्रतिशत छूट 
इरडा ने एकल प्रीमियम दर में कोई बदलाव नहीं किया है। नई कारों के लिए 3 वर्ष और नए दोपहिया वाहनों के लिए 5 वर्ष तक एकमुश्त प्रीमियम जमा करने का विकल्प जारी रहेगा। यही नहीं प्राइवेट इलैक्ट्रिक कारों और इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मोटर टी.पी. प्रीमियम दरों पर 15 प्रतिशत की छूट का भी प्रस्ताव किया है। साथ ही ई-रिक्शा के लिए भी टी.पी. प्रीमियम दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News