धनतेरस और दिवाली पर कारों की बिक्री 4.5 लाख यूनिट के पार जाने की उम्मीद
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली: इस अक्टूबर में धनतेरस और दिवाली के मौके पर कारों की बिक्री 4.5 लाख यूनिट से अधिक हो सकती है। यह अक्टूबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री के लिए अब तक का सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक होगी- मारुति सुजुकी
धनतेरस की बिक्री बुधवार को समाप्त हुई, जिसमें वाहन निर्माताओं को कारोबार में मजबूत वापसी की उम्मीद है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने बताया कि इस महीने एमएसआईएल की खुदरा बिक्री दो लाख यूनिट से अधिक हो सकती है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक होगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में 1,91,476 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि इस बार धनतेरस पर 42,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें मंगलवार और बुधवार की डिलीवरी शामिल है।
उद्योग सूत्रों के अनुसार, केवल मारुति सुजुकी के दो लाख यूनिट्स की आपूर्ति से, इस साल अक्टूबर में कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 4.5 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बिक्री प्रवृत्ति अगले 20 दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
इस महीने रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद- FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा कि ग्राहकों की संख्या अच्छी है और इस महीने रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। बारिश से कुछ व्यवधान हुआ, लेकिन इसे आसानी से संभाला जा सकता है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी तेजी आने की संभावना है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फसल की पैदावार में सुधार के कारण। टाटा मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में अक्टूबर में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और इस महीने उनके लिए सबसे अधिक पंजीकरण की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि धनतेरस पर नए लॉन्च के साथ 15,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी होगी।
ईवी वाहनों की बिक्री में भी तेजी आई
इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में भी तेजी आई है। JSW MG मोटर इंडिया ने धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 101 ईवी की डिलीवरी की। रेनो ने भी रायपुर में 100 से अधिक कारों की डिलीवरी की। विश्लेषकों के अनुसार, कई ग्राहक धनतेरस और दिवाली के लिए अपने वाहनों को पहले से बुक कर लेते हैं, जिससे इन दिनों में बिक्री में बढ़ोतरी होती है।