डजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए शुरू होगा अभियान

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) देश में डिजिटल लेनदेन को लोकप्रिय बनाने के लिए बड़ा अभियान चलाएगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को लेनदेन में मोबाइल हैंडसेट के इस्तेमाल के बारे में जागरूक बनाना है। एन.पी.सी.आई. के प्रबंध निदेशक व सी.ई.ओ. ए.पी होता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कदम एन.पी.सी.आई. की डिजिटल पहल के तहत उठाया जा रहा है जिसके तहत डिजिटल मनी को लोकप्रिय बनाते हुए नकदी पर निर्भरता को कम करना है।
 

नोटबंदी की अवधि के दौरान डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लगभग छह गुना बढ़ा जबकि ई कामर्स प्लेटफार्म पर पांच गुना अधिक लेनदेन देखने को मिला। उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद हमने देखा कि आंकड़ा जनवरी के स्तर से नीचे आ रहा है लेकिन इसमें फिर वृद्धि देखने को मिली।  हम जल्द ही रूपे (डेबिट) कार्ड, भीम एप व आधार पे के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं इसके तहत विभिन्न डिजिटल उत्पादों को लोकप्रिय बनाया जाएगा और आम जनता को जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News