कैट ने GST हटाने के बयान को लेकर राहुल की आलोचना की

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सत्ता में आने पर जीएसटी हटाने का बयान देने को लेकर रविवार को राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। कैट के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सत्ता में आने पर जीएसटी खत्म करने की बात कह रहे हैं जबकि उनके पास किसी अन्य वैकल्पिक कर व्यवस्था का कोई खाका नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल राजनीतिक फायदे के लिए व्यापारियों के कंधे पर रख कर बन्दूक चला रहे हैं।

खंडेलवाल ने चेताया कि राहुल व्यापारियों का कन्धा इस्तेमाल कर राजनीति नहीं करें अन्यथा आगामी चुनावों में कांग्रेस को व्यापारी करारा जवाब देंगे। उन्होंने व्यापारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश में सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस पार्टी ने किया है। कांग्रेस के लम्बे शासनकाल में देश के व्यापारियों को कभी सरकार ने अपनी प्राथमिकता पर नहीं रखा और कभी भी व्यापारियों के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कितनी बार राहुल व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से मिले। उनके शासनकाल में देश का व्यापार बद से बदतर होता गया जो आज भी नहीं संभल पाया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News