कैबिनेट ने दी अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी, 4 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 05:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz and 2500 MHz बैंड के लिए बोली को मंजूरी दी है। यह 20 सालों के लिए होगी। सरकार ने कुल 2251.25 मेगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी ऑफर की है जिसकी कुल कीमत 3 लाख 92 हजार 332 करोड़ होगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दी है।

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से महंगी होंगी महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां, कंपनी ने किया ऐलान

स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर ऐप्लिकेशन को दिसंबर के महीने में ही इश्यू किया जाएगा। मार्च 2021 तक सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- इस Video को देख आनंद महिंद्रा के छलके आंसू, बोले- 'मेरी पोती नहीं, लेकिन...' 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 5.22 लाख करोड़ रुपए की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना की सिफारिश की है। हालांकि, दूरसंचार विभाग द्वारा कुछ पहचानी गई स्पेक्ट्रम फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल रक्षा मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग द्वारा किया जा रहा है। जियो के अनुसार दूरसंचार विभाग के पास नीलामी के लिए 3.92 लाख करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम बिना इस्तेमाल के पड़ा है।

यह भी पढ़ें- RBI ने खाता खुलवाने के नियमों में किया बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News