IRCTC से टिकट खरीदना हुआ आसान, जल्द पेश होगी ये सर्विस

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एक और नई सौगात लेकर आया है। अब आप आई.आर.सी.टी.सी. के जरिए आसानी से टिकट खरीदकर भुगतान बाद में कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को बुकिंग के दौरान लंबे पेमेंट प्रॉसेस से छुटकारा मिलेगा।

14 दिन बाद कर सकते हैं भुगतान
आई.आर.सी.टी.सी. 'बाय नाउ पे लेटर' फ़ीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के मुताबिक आप ऑनलाइन टिकट खरीददारी कर 14 दिनों के भीतर अपने टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने मुंबई की 'ईपेलेटर' के साथ साझेदारी की है, जो 'बाय नाउ. पे लेटर' पेमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराती है। ये कंपनी आपको किसी भी खरीददारी के पेमेंट के लिए 14 दिन का क्रेडिट टर्म देती है।

देनी होगी यह जानकारी
कंपनी के मुताबिक उनका टार्गेट है कि अगले 6 महीने में हर दिन होने वाले 6 लाख ट्रांजैक्शन में से 5% उनके प्लेटफॉर्म से हो। कंपनी ने यह भी बताया कि इसले लिए यूजर्स को आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल जैसी बेसिक जानकारी देनी होगी। यूजर्स 'वन टाइम पासवर्ड' के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News