महाशिवरात्रि पर सर्राफा बाजार बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में अवकाश रहा जिसके कारण कारोबार नहीं हुआ लेकिन वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में भारी तेजी दर्ज की गई है। 

कारोबारियों के अनुसार स्थानीय बाजार में अवकाश रहा। थोक में कारोबार नहीं हुआ जबकि खुदरा में कारोबार हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में भारी बढोतरी हुई है। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बढोतरी होने की खबर से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिहाज से कीमती धातुओं का रूख किया है। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार भी गिरावट दर्ज की गई है। 

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 12.25 डॉलर बढ़कर 1633.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 2.70 डॉलर चढ़कर 1619.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त लेकर 18.52 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News