सेंसेक्स 635 अंक चढ़ा, निफ्टी 19000 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में दिखे सभी सेक्टर

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 03:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई। 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। bse के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। PSE, IT, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 190.00 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19047. 25 के स्तर पर बंद हुआ। 

एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई और Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, यूपीएल, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स कॉमेडियन टॉप लूजर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News