शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 143 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,850 के पार बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (30 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़त के साथ 81,481 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 33 अंक चढ़कर 24,855 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.019% ऊपर 40,682 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.84% ऊपर 3,258 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.29% नीचे 25,449 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% चढ़कर 3,628 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 29 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.46% गिरकर 44,633 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.38% ऊपर 21,098 पर और S&P 500 0.30% ऊपर 6,371 पर बंद हुए।

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (29 जुलाई) को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 81,338 के स्तर पर बंद हुआ। डे-लो से यह करीब 850 अंक संभला है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी रही, ये 24,821 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News