closing bell: सेंसेक्स 790 अंक गिरकर 72,304 पर बंद, निफ्टी भी 247 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 790.34 (1.08%) अंक की गिरावट के साथ 72,304.88 और निफ्टी 247.20 (1.11%) अंकों की गिरावट के साथ 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते दिनभर में आज निवेशकों को करीब 6.22 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। बीएसई के सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। सबसे बड़ी गिरावट ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, यूटिलिटी, ऑटो और टेलीकम्यनिकेशंस शेयरों में देखने को मिली। वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 12 फीसदी गिर गया। पेटीएम के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा हुआ है।

निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी के चलते निवेशकों को बड़ा ​नुकसान हुआ। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 391.97 लाख करोड़ रुपए के करीब था जो आज कम होकर 385.75 लाख करोड़ रुपए तक आ गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को 6.22 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में गिरावट आने वाले ​दिनों में भी देखने को मिल सकती है।

इन शेयरों में हुई बिकवाली

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड (3.21%), मारुति सुजुकी (2.53%), एशियन पेंट्स (2.25%), विप्रो (2.14%), इंडसइंड बैंक (1.92%), टाटा स्टील (1.84%), एमएंडएम (1.79%), रिलायंस (1.52%), जेएसडब्लू स्टील (1.48%)और टाइटन कंपनी (1.30%) गिर चुका है। वहीं, निफ्टी में सबसे ज्यादा पिटाई बजाज ऑटो (3.41%), अपोलो हॉस्पिटल (3.39%), पावर ग्रिड (3.25%), आयशर मोटर्स (2.87%), मारुति सुजुकी (2.38%), एशियन पेंट्स (2.10%),टाटा स्टील (2.01%) और विप्रो (1.99%) की हुई है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की हुई पिटाई

गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी स्मॉल 100 इंडेक्स 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,965 पर था। वेल्सपन लिविंग, वेस्ट लाइफ फूड, स्टराइट्स फर्मा और वॉकहार्ड फार्मा जैसे शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई है। जेके लक्ष्मी सीमेंट, एनबीसीसी, टीवी18 ब्रॉडकास्ट और बिरलासॉफ्ट जैसे शेयरों में 3 से लेकर 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। 

मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.51 प्रतिशत की गिरावट हुई है। मिडकैप शेयरों में वोडाफोन आइडिया 10 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया है। जीएंटरटेनमेंट, यस बैंक, पेटीएम, वरुण बेवरेज, गोदरेज, टोरंट पावर, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, ओवरॉय रियल्टी और  हिंदुस्तान पेट्रोलियम जेसै मिडकैप शेयर 3 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक फिसल गए। 

इन कारणों से डूबा बाजार

सेबी का एक्शन 

स्मॉलकैप और मिडकैप में ग्रैविटी-डिफाइंग रैली ने सेबी का ध्यान आकर्षित किया है, जिसने म्यूचुअल फंडों से उस सेक्टर्स में जोखिमों के बारे में ज्यादा खुलासा करने को कका है, जहां लिक्विडिटी एक चुनौती हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंडों से यह खुलासा करने के लिए कहा जा रहा है कि बड़े रिडिम्प्शन को अकोम्डेड करने में कितना समय लग सकता है, बड़े आउटफ्लो का पोर्टफोलियो के वैल्यू पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और आउटफ्लो को पूरा करने के लिए फंड के पास कितना कैश और लिक्विड असेट है।

फेड से खत्म होती उम्मीदें 

व्यापारी जनवरी के पीसीई डेटा के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जो फेड दर में बढ़ोतरी को प्रभावित कर सकता है। सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक, जून की बैठक में दर में कटौती की उम्मीद घटकर 59 फीसदी रह गई है।

वैल्यूएशन 

मार्केट कैप-टू-जीडीपी अनुपात 120 फीसदी से ऊपर बढ़ने के साथ, निवेशकों को वैल्यूएशन में थोड़ी राहत मिल रही है, खासकर ब्रोडर मार्केट में, दिसंबर तिमाही के इनकम सेशन की समाप्ति के बाद, वित्त वर्ष 2025 के लिए उम्मीदें कुल मिलाकर बहुत अधिक नहीं बढ़ी हैं।

ग्लोबल मार्केट 

जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों में MSCI का सबसे बड़ा इंडेक्स 0.44 फीसदी कम होकर 525.40 अंक पर आ गया, जो पहले एक मजबूत रैली के बाद लगभग सात महीने के शिखर 531.56 के आसपास था। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3 फीसदी कम हो गया, हांगकांग में हैंग सेंग 1.4 फीसदी फिसला, जबकि शंघाई कंपोजिट 1.9 फीसदी गिर गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News