Market Down Reason: इन कारणों से टूटा बाजार, ये 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 10:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है। आज भी सेंसेक्‍स और निफ्टी पर दबाव बना हुआ है, जबकि स्‍मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्‍स के अधिकांश शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बड़ी कंपनियों के हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का दबाव साफ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से बाजार कमजोर दिखाई दे रहा है। सेंसेक्‍स आज 855 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 252 अंक तक फिसल चुका है।

PunjabKesari

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 28 स्‍टॉक में कमी आई है, जबकि बाकी के 2 शेयर उछाल पर हैं। सबसे ज्‍यादा गिरावट रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 1.42 फीसदी की हुई है। वहीं NSE पर निफ्टी 50 के 34 शेयर गिरावट पर है, जिसमें श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयर शामिल हैं। 

PunjabKesari

इन 10 शेयरों में ज्‍यादा गिरावट 

ब्‍लू स्‍टार, भारत डायनेमिक, श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. पीडिलाइट, एल एंड टी फाइनेंस, मैक्‍स फाइनेंस सर्विसेज, रेमंड और आईटीआई के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा, ग्रैसिम इंडस्‍ट्रीज, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और वेदांता के शेयर भी 1 फीसदी तक टूटे हैं।

इस कारण टूट रहा शेयर बाजार? 

इस सप्‍ताह के अंत तक फेडरल रिवर्ज बैंक की ओर से ब्‍याज दरों और महंगाई को लेकर फैसला लिया जाएगा, जिस कारण शेयर बाजार इसका इंतजार कर रहा है और अभी बड़ा निवेश नहीं आ रहा है। दूसरी ओर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। इसके अलावा, इंडिया VIX में भी तेजी देखी जा रही है। इन सभी कारणों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News