विदेशी कोषों की निकासी से सेंसेक्स 316 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:05 PM (IST)

मुंबईः विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और एशियाई बाजार के सुस्त संकेतों के बीच घरेलू मानक सूचकांक मंगलवार को आधा प्रतिशत तक गिर गए। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 316.31 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,512.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 483.82 अंक तक गिरकर 65,344.59 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 109.55 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 19,528.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त लेने में सफल रहा। यूरोप के बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे।
सोमवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। भारतीय बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
विदेशी निवेशक सितंबर के महीने में शुद्ध बिकवाल बने रहे। उन्होंने सितंबर में भारतीय शेयर बाजार से 14,767 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध निकासी की। इसके पीछे डॉलर की मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी प्रमुख कारण है। सोमवार को घरेलू बाजार महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे थे। इसके पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 320.09 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 65,828.41 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 114.75 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,638.30 अंक पर रहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार