बोइंग के भारतीय अधिकारी अमेरिका में एफ-15 कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 07:18 PM (IST)

बेंगलुरुः बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार अमेरिका में कंपनी के एफ-15 लड़ाकू विमान कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। वैश्विक एयरोस्पेस कंपनी, बोइंग ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कुमार को अमेरिका और विश्व स्तर पर हमारे प्रसिद्ध एफ-15 लड़ाकू विमान कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।' 

भारत में अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कुमार ने वाणिज्यिक विमानों, रक्षा, अंतरिक्ष, सुरक्षा और वैश्विक सेवाओं में कंपनी के व्यापार को बढ़ाया है। 

बयान में कहा गया है, 'नवाचार को बढ़ाने और एयरोस्पेस आपूर्ति शृंखला को ऊपर ले जाने के लिए हमने उनके कार्यकाल के दौरान बेंगलुरु में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र खोला था और अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर का ढांचा बनाने के लिए टाटा के साथ मिलकर एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया था।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News