Blinkit पर नए साल के जश्न का धमाल, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें, देखें List
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 05:24 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः नए साल 2025 का आगाज उत्साह और उमंग के साथ हुआ। दुनियाभर के लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इसका स्वागत किया और भारत में भी जश्न का माहौल छाया रहा। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर भारतीयों ने न सिर्फ जश्न मनाया बल्कि ऑनलाइन खरीदारी के नए रिकॉर्ड बनाए। खासतौर पर 31 दिसंबर की शाम से ही क्विक कॉमर्स ऐप्स जैसे ब्लिंकइट पर ऑर्डर्स की बाढ़ आ गई। ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने नए साल की पूर्व संध्या पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई चीजों से जुड़े रोचक आंकड़े साझा किए, जो इस जश्न की खास तस्वीर पेश करते हैं।
ब्लिंकइट को मिले 1,22,356 पैकेट कॉन्डम के ऑर्डर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो की सब्सिडरी कंपनी ब्लिंकइट ने नए साल के जश्न के दौरान 1,22,356 पैकेट कॉन्डम डिलीवर किए। अलबिंदर ढींडसा के मुताबिक, इस दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा 2,34,512 पैकेट आलू भुजिया ऑर्डर किया। दूसरे नंबर पर कॉन्डम रहा। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिनरल वॉटर रहा, लोगों ने पानी की 45,531 बोतलें ऑर्डर कीं। चौथे नंबर पर पार्टीस्मार्ट रहा, जिसके 22,322 ऑर्डर मिले। लोगों ने ब्लिंकइट पर 6834 पैकेट आइस क्यूब, 2434 ईनो, 1003 लिपस्टिक और 762 लाइटर ऑर्डर किए।
क्विक कॉमर्स कंपनी के लिए काफी खास रही 31 दिसंबर की रात
अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि ब्लिंकइट के लिए 31 दिसंबर कई मायनों में काफी खास रहा क्योंकि कंपनी को कल अभी तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले। हर मिनट सबसे ज्यादा ऑर्डर और हर घंटे सबसे ज्यादा ऑर्डर के लिहाज से भी कंपनी के लिए 31 दिसंबर सबसे बड़ा दिन रहा। इतना ही नहीं, ब्लिंकइट के डिलीवरी पार्टनर्स को कल टिप के रूप में सबसे ज्यादा पैसे मिले। इसके अलावा, हैदराबाद में एक डिलीवरी पार्टनर को कल व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 2500 रुपए की टिप मिली। सीईओ ने बताया कि कल ब्लिंकइट पर कोलकाता से ₹64,988 रुपए का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर मिला।