ओला-उबर को टक्कर देगी काली-पीली टैक्सी एप्प
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 07:20 PM (IST)
नई दिल्लीः ओला-उबर जैसी टैक्सी सर्विस को टक्कर देने के लिए मुंबई की काली-पीली टैक्सी यूनियन ने कमर कस ली है। दरअसल, मुंबई टैक्सी यूनियन काली-पीली टैक्सी के लिए भी एप्प लांच करने की तैयारी में है। फिलहाल 3000 टैक्सियों के साथ इस एप्प को लांच किया जाएगा।
मुंकईकरों को हमेशा इस बात की शिकायत होती है कि काली-पीली टैक्सी वाले कम दूरी के लिए मना कर देते हैं लेकिन एप्प के जरिए बुकिंग करने पर टैक्सी चालक किराए के लिए मना नहीं कर पाएंगे। टैक्सी के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बिना एसी के कैब बुक करने पर 22 रुपए से ही मीटर शुरू होगा।