सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Black Monday, पहले ही मिल चुकी थी 1987 जैसी भारी गिरावट की चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः 'ब्लैक मंडे' एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड कर रहा है और इसकी वजह है अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी व मार्केट विश्लेषक जिम क्रैमर की चेतावनी। क्रैमर ने कहा था कि सोमवार 7 अप्रैल को बाजार में 1987 के 'ब्लैक मंडे' जैसी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जब डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 22.6% की भारी गिरावट आई थी और वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया था।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों से आयात पर 10% बेसलाइन टैरिफ और देश-विशेष पर अतिरिक्त शुल्क की घोषणा की है– जैसे भारत पर 26% और चीन पर 34%। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाए हैं, जिससे बाजार में भारी अस्थिरता फैल गई है।
जिम क्रैमर की चेतावनी
2 अप्रैल को क्रैमर ने कहा, "अगर राष्ट्रपति उन देशों के साथ संवाद नहीं करते जिन्होंने अब तक जवाबी टैरिफ नहीं लगाए हैं और उन्हें इनाम नहीं देते, तो 1987 जैसा परिदृश्य एक बार फिर सामने आ सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "हम सोमवार तक इसका असर साफ देख सकेंगे। मैं गुस्से को रोक रहा हूं क्योंकि मैंने '87 की गिरावट को झेला है। मैं तब नकदी में था, इसलिए बच गया लेकिन मुझे पता है ये कैसा महसूस होता है।"
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10% टूटा, चीनी इंडेक्स भी 6.50% नीचे
- एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 6%, कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 4.50%, चीन का शंघाई इंडेक्स 6.50% नीचे है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10% नीचे हैं।
- NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी करीब 800 पॉइंट (3.60%) गिरकर 22180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 3 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 3.98%) गिरकर 40,545 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 4.84% की गिरावट रही। नैस्डेक कंपोजिट 5.97% गिरा।
- फाइनेंशियल कॉमेंटेटर जिम क्रैमर ने 1987 जैसे 'ब्लैक मंडे' आने की भविष्यवाणी की है। क्रैमर ने कहा- अमेरिकी बाजार आज 22% तक गिर सकता है।