ExitPoll में BJP की बंपर जीत, सैंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुमत मिलने के अनुमान से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 209.32 अंक यानि 0.63 फीसदी बढ़कर 33,456.02 पर और निफ्टी 93.55 अंक यानि 0.91 फीसदी चढ़कर 10,345.65 पर खुला। एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई जिससे बाजार में बढ़त देखने के मिल रही है। निफ्टी 10350 को पार करने में कामयाब हुआ, जबकि सैंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की जोरदार तेजी आई। फिलहाल सैंसेक्स 264 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 33,511 के स्तर पर और निफ्टी 84 अंक यानि 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 10,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी तक उछला है। सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 25,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
अदानी पोर्ट्स, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, ऐक्सिस बैंक

टॉप लूजर्स
अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News