फेस्टिव सीजन में महंगाई की मार! सब्जियों के दामों में भारी उछाल, 400 रुपए किलो पर पहुंची ये सब्जी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः फेस्टिव सीजन में सब्जियों के दामों में हो रही भारी बढ़ोतरी ने ग्राहकों को परेशान कर रखा है। लोकल मंडी में प्याज 70-80 रुपए प्रति किलो और टमाटर 90-100 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। आलू भी 40-50 रुपए प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है।

ऑनलाइन सब्जी मंगाने पर आपको कितना देना पड़ेगा दाम

अगर आप ऑनलाइन सब्जियां मंगवाने की सोच रहे हैं, तो ग्रोफर्स जैसे प्लेटफॉर्म पर टमाटर 120 रुपए किलो, आलू 50 रुपए किलो और फ्रेंच बीन्स 180 रुपए किलो तक मिल रहे हैं। भिंडी 90 रुपए किलो, फूलगोभी 100 रुपए किलो और लहसुन की कीमत तो 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सरकारी दामों के अनुसार, दिल्ली में आलू 33 रुपए, प्याज 60 रुपए और टमाटर 92 रुपए प्रति किलो है। पिछले साल के मुकाबले आलू और प्याज की कीमतों में क्रमशः 5 रुपए और 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई में आलू 45 रुपए, प्याज 78 रुपए और टमाटर 92 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।

इन बढ़ते दामों ने आम उपभोक्ताओं को अपनी जेब पर असर डालने के लिए मजबूर कर दिया है और फेस्टिव सीजन में ये स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News