उंचाईयों को छुने के बाद बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 05:07 PM (IST)

सिंगापुरः भारी मुनाफावसूली के चलते डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन आज लगभग 15 प्रतिशत 14,500 डॉलर के स्तर पर आ गई। यह हफ्ता बिटकॉइन के लिए उठापटक भरा रहा जिसने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए।  ब्लूमबर्ग न्यूज की खबर के अनुसार एशियाई बाजारों में दोपहर के कारोबार में यह 17,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तेजी से गिरी और 14,480 डॉलर के स्तर पर आ गई।  

उल्लेखनीय है कि इस मुद्रा का संचालन कोई केंद्रीय बैंक नहीं करता है और ना ही इसकी कोई वैध विनिमय दर है। बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है जो विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्कों पर गणित की जटिल समस्याओं को हल करने से प्राप्त होती है। इसे बिटकॉइन माइनिंग करना कहा जाता है। यह मुद्रा एक कूट डिजिटल प्रणाली होती है जिसके बारे में माना जाता है कि इसे हैक करना या इसकी प्रतिलिपि बनाना लगभग असंभव है। इसका निर्माण 2009 में किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News