BitCoin Record High: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, कीमत ₹1 करोड़ के पार, Google और चांदी भी रह गए पीछे

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है। अमेरिकी 'क्रिप्टो वीक' की शुरुआत से ठीक पहले बिटकॉइन की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। पहली बार भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹1 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, डॉलर में यह $1,22,540.92 के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा।

मार्केट में क्यों आई तेजी?

बिटकॉइन में यह उछाल ट्रंप के क्रिप्टो समर्थक रुख, क्रिप्टो ETF में मजबूत निवेश और कॉरपोरेट ट्रेजरी में बढ़ती हिस्सेदारी के चलते आई है। CoinMarketCap के अनुसार, बिटकॉइन फिलहाल 3.68% की तेजी के साथ $1,22,291.69 पर ट्रेड कर रहा है और पिछले सात दिनों में इसमें 12% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: 500 रुपए के नोट बंद होने की खबर पर आया नया अपडेट, जानिए क्या?

सिल्वर और Google को पीछे छोड़ा

बिटकॉइन की इस ऐतिहासिक तेजी ने इसे मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट बना दिया है।

  • बिटकॉइन का मार्केट कैप: $2.4 ट्रिलियन
  • गूगल (Alphabet): $2.19 ट्रिलियन
  • सिल्वर: पीछे छूट गया

अब बिटकॉइन सिर्फ गोल्ड, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सऊदी अरामको और अमेज़न से पीछे है।

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें, कल से बदल जाएंगे ये नियम, दो सुविधाएं होंगी बंद

क्या है 'Crypto Week'?

अमेरिका ने 3 जुलाई को घोषणा की थी कि 14 जुलाई से एक सप्ताह "Crypto Week" के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य अमेरिका को क्रिप्टो का ग्लोबल हब बनाना है। इस सप्ताह तीन प्रमुख बिलों पर चर्चा की जाएगी:

  • CLARITY Act: क्रिप्टो के रेगुलेशन को स्पष्ट करने के लिए
  • GENIUS Act: स्टेबलकॉइन्स के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए
  • Anti-CBDC Surveillance Act: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के दुरुपयोग को रोकने के लिए

कॉइनस्विच और Ava Labs जैसी संस्थाओं का मानना है कि इन बिलों से क्रिप्टो सेक्टर में संस्थागत निवेश को मजबूती मिलेगी और आम निवेशकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News