Silver Crash impact: चांदी का रेट गिरते ही क्रैश हुआ यह स्टॉक, 12% तक टूटा भाव

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 04:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार, 30 जनवरी को चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट का सीधा असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर कारोबार के दौरान करीब 12 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। चांदी की कीमतों में तेज गिरावट के बाद निवेशकों ने इस शेयर में मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे स्टॉक पर दबाव बढ़ गया।

दोपहर के कारोबार में हिंदुस्तान जिंक का शेयर फिसलकर 631.55 रुपए तक आ गया। चूंकि यह देश की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है, इसलिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सिल्वर प्राइस क्रैश ने निवेशकों की धारणा को कमजोर कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की तेज गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में COMEX पर चांदी का भाव 12.64 फीसदी टूटकर 99.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब एक दिन पहले ही चांदी ने 119.51 डॉलर प्रति औंस का नया ऑल-टाइम हाई बनाया था।

MCX पर भी 9% से ज्यादा टूटी चांदी

भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर्स की कीमत 12.57 फीसदी गिरकर 3,49,630 रुपए प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी ने 4,39,337 रुपए प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।

हिंदुस्तान जिंक: लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन

हिंदुस्तान जिंक 99.9 फीसदी शुद्धता वाली रिफाइंड सिल्वर का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसलिए चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव का सीधा असर इसके शेयर पर पड़ता है।
हालांकि, लंबी अवधि के लिहाज से स्टॉक का प्रदर्शन मजबूत रहा है।

  • पिछले 6 महीनों में करीब 48% की तेजी
  • पिछले 5 सालों में लगभग 133% का रिटर्न

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News