Crypto Market Crash: बिटकॉइन-इथेरियम धड़ाम, $83,000 से फिसला Bitcoin, निवेशकों के डूबे ₹15.62 लाख करोड़

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 01:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शुक्रवार को तेज बिकवाली देखने को मिली। 24 घंटे में बिटकॉइन और इथेरियम समेत कई क्रिप्टो 6% से ज्यादा गिर चुकी है। इस दौरान क्रिप्टो निवेशकों के 15.62 लाख करोड़ रुपए डूब गए। क्रिप्टो मार्केट कैप 6.03% की गिरावट के साथ 2.81 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

दोपहर को करीब 1:05 बजे बिटकॉइन 6.44% की गिरावट के साथ 82,518 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। पिछले एक हफ्ते में इसमें कुल 7.82% से की कमजोरी आई है। वहीं इथेरियम में पिछले 24 घंटे में 7.57% की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव करीब 2,725 डॉलर पर आ गया। इसी तरह बाइनेंस, रिपल, सोलाना जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में भी 6% से अधिक की गिरावट देखी गई।

निवेशकों में डर का माहौल

क्रिप्टो मार्केट में सुधार की कमी और लगातार उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों में डर बढ़ गया है। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार, फीयर एंड ग्रीड इंडेक्स गुरुवार को 38 था, जो शुक्रवार को गिरकर 28 रह गया। इसका मतलब है कि निवेशक अब क्रिप्टो में पैसा लगाने से कतराने लगे हैं और निकासी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मार्केट की अस्थिरता बनी रहने की संभावना है और निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News