Bitcoin के कारण लोगों के डूबे 6.5 लाख करोड़ रुपए, धड़ाम हुई कीमत

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्‍लीः देशभर ने बिटक्‍वॉइन करंसी ने धूम मचा रखी है, पर अचानक इसकी कीमत जमीन पर आ गिरी है। जानकारी के अनुसार बिटक्वॉइन में बुधवार रात भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते दुनिया की नंबर वन क्रिप्‍टोकरंसी एक समय में 9500 डॉलर के भी नीचे पहुंच गई। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर के बाद बिटक्‍वॉइन में अब तक की यह सबसे बड़ी गिरावट है।

भारतीय समयानुसान बुधवार रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बिट्क्‍वाइन की न्‍यूनतम कीमत 9311 डॉलर प्रति यूनिट दर्ज की गई। बाद में इसमें करेक्‍शन आया और खबर लिखे जाने तक यह 11200 डॉलर प्रति यूनिट के लेवल पर ट्रेड हो रही थी।  दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्‍टोकरंसी इथर में करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं तीसरी करंसी रिप्‍पल की मार्कीट कैप को करीब 45 फीसदी का झटका लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News