यह है दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का घर, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः 16 वर्षों तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप पर रह चुके बिल गेट्स के नाम से हर कोई वाकिफ है। उनकी कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर है। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अपना अधिकतर समय चैरिटी के कामों में लगाते हैं। आज जानिए ऐसी 10 चीजें जो दुनिया के इस सबसे अमीर व्यक्ति की दौलत को और खास बनाती हैं।
PunjabKesari
123 मिलियन डॉलर का घर
बिल गेट्स के घर की कीमत 790 करोड़ रुपए है। इसे बनने में 7 साल लगे थे। उनका परिवार वॉशिंगटन में रहता है। वहां 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वॉयर फीट) में फैले हुए उनके बंगले में 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वॉयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 फीट में जिम बना हुआ है। उनके घर का नाम जनाडू 2.0 है। बिल के घर को बनाने के लिए 300 से ज़्यादा मजदूर लगे थे। जिनमें से 100 से ज़्यादा इलेक्ट्रिशियन थे।
PunjabKesari
विशाल लाइब्रेरी
घर में गुंबदनुमा एक शानदार लाइब्रेरी भी है जिसमें गेट्स ने 1994 में नीलामी में खरीदी लियोनार्डो द विंची की एक हस्तलिपि भी है। यह लाइब्रेरी 2100 स्क्वायर फीट एरिया में फैली है, इसे बनाने में 190 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

ट्रैंपलीन
घर के एक 20 फुट ऊंचे कमरे में एक विशालकाय ट्रैंपलीन भी है। इस पर कूद कर काफी ऊंचा उछला जा सकता है।

होम थियेटर
इसके अंदर 20 लोगों के बैठने की जगह वाला एक होम थियेटर भी है जिसमें पॉपकॉर्न मशीन भी लगी है।
PunjabKesari
स्वीमिंग पूल

बिल के घर में 60 फीट गहरा स्वीमिंग पुल है। इस पुल के अंदर भी म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है।
PunjabKesari
बदलती रहती हैं तस्वीरें
बिल के घर की दीवारों पर लगे फोटोग्राफ और पेंटिंग सिर्फ एक बटन दबाते ही अपने आप बदल जाते हैं।
PunjabKesari
आर्टिफिशल स्ट्रीम

गेट्स के पास एक आर्टिफिशल स्ट्रीम भी है जिसमें सैल्मन मछली भी पाई जाती है।
PunjabKesari
प्राइवेट जेट
बिल गेट्स का प्राइवेट जेट द बॉमबार्डियर BD-700 किसी भी कॉर्पोरेट जेट से कम नहीं।

आर्ट कलेक्शन
बिल गेट्स का कला के प्रति झुकाव उनके कलेक्शन से मालूम पड़ता है। उनके पास विन्सलो होमर पेंटिंग 36 मिलियन डॉलर में खरीदी हुई 'लॉस्ट ऑन द ग्रैंड बैंक्स' शामिल है।
PunjabKesari
कमाल की कारें
गेट्स की गाडियों के कलेक्शन में 1988 की पोर्श 959 कूप, पोर्श 911 करेरा और पोर्श 930 शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News