तेल बाजार में बड़ा उलटफेर! Petrol-Diesel की कीमतों में हो सकती है कटौती
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA के टॉप चार्टिस्ट लॉरेंस बलांको का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें अगले कुछ महीनों में $50 प्रति बैरल तक गिर सकती हैं। फिलहाल ब्रेंट क्रूड $74 के करीब ट्रेड कर रहा है, जिससे यह अनुमान करीब 33% की गिरावट का संकेत देता है। अगर ऐसा होता है, तो भारत जैसे देशों को राहत मिलेगी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती संभव है।
कीमतों में गिरावट के मुख्य कारण
ओवरसप्लाई और कमजोर मांग: वैश्विक स्तर पर तेल की आपूर्ति अधिक हो गई है, जबकि मांग अपेक्षाकृत कम बनी हुई है।
OPEC+ का उत्पादन बढ़ाने का फैसला: अप्रैल से OPEC+ सदस्य देश उत्पादन बढ़ाने जा रहे हैं, जिससे कीमतों पर और दबाव बढ़ेगा।
तकनीकी विश्लेषण: बलांको के अनुसार, क्रूड में हर उछाल पर बिकवाली हो रही है, जिससे $70-$71 का सपोर्ट कमजोर पड़ रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला लक्ष्य $51-$52 प्रति बैरल हो सकता है।
भारत पर संभावित असर
अगर ब्रेंट क्रूड की कीमतें $50 प्रति बैरल तक गिरती हैं, तो इससे भारत में ईंधन की कीमतों में कटौती हो सकती है। इससे महंगाई पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और आर्थिक स्थिरता को बल मिल सकता है। यह बदलाव वैश्विक ऊर्जा बाजार में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जिससे भारत जैसी अर्थव्यवस्थाओं को सीधा लाभ होगा।