आज से यहां मिलेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली-एनसीआर के लोगों के महंगे टमाटर से बड़ी राहत मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अब 1 किलो टमाटर के लिए कम दाम देना होगा। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम 90 रुपए प्रति किलो में बिकेगा। आज से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव 90 रुपए प्रति किलो तय किया गया है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है, जिससे टमाटर की सप्लाई तेज हो जाएगी। 

सरकार ने टमाटर खरीद के दिए थे निर्देश

उपभोक्ता मंत्रालय के विभाग ने NAFED और NCCF को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर तुरंत खरीदने का निर्देश दिया था। इन टमाटरों को आने वाले वक्त में उन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा, जहां टमाटर की कीमतों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है।

सस्ती कीमतों पर टमाटर बेचे वाले सेंटर्स की पहचान इस आधार पर की गई है कि बीते एक महीने पूरे देश के औसत मूल्य से कहां सबसे ज्यादा कीमतों पर टमाटर बिक रहा है। ऐसे जगहों पर टमाटर बेचा जाएगा जहां उसी खपत सबसे ज्यादा है।

देश में टमाटर का उत्पादन कहां होता है?

भारत में टमाटर का उत्पादन अलग-अलग मात्रा में लगभग सभी राज्यों में होता है। अधिकतम उत्पादन भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो अखिल भारतीय उत्पादन में 56% से 58% का योगदान देते हैं। अधिशेष उत्पादन राज्य होने के कारण दक्षिणी और पश्चिमी राज्य, उत्पादन मौसम के आधार पर अन्य बाजारों को इसकी आपूर्ति करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन सीजन भी अलग-अलग होते हैं। कटाई का मौसम दिसंबर से फरवरी तक होता है। जुलाई-अगस्त और अक्तूबर-नवंबर का मौसम आमतौर पर टमाटर के लिए कम उत्पादन का मौसम होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News