5 Days Working in Banks: बैंकों में 5 दिन वर्किंग को लेकर बड़ी अपडेट, सरकार ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 06:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। लंबे समय से बैंक कर्मचारियों की मांग रही है कि सप्ताह में केवल 5 दिन ही बैंकिंग काम हो। अब सरकार ने बैंकों में 5 दिन वर्किंग को लेकर अहम ऐलान किया है।
क्या कहा सरकार ने?
28 जुलाई 2025 को लोकसभा में एक लिखित जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक बंद रखने का प्रस्ताव दिया है लेकिन इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। यह प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है।
क्यों उठी यह मांग?
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) का कहना है कि सभी शनिवार बैंक बंद रखने से कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी, वेल-बीइंग और कार्यसंस्कृति में सुधार होगा।
वर्तमान स्थिति क्या है?
फिलहाल सरकारी बैंकों में हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।