2000 के नोट को लेकर आई बड़ी खबर, एक्सचेंज डेट बढ़ाने पर RBI ने दिया जवाब

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2000 रुपए के नोट को बदलने की डेडलाइन पर रिजर्व बैंक ने स्थिति साफ कर दी है। RBI ने कहा है कि सर्कुलेशन से बाहर हो चुके 2000 के नोटों को बदलने की लास्ट डेट 30 सितंबर ही है। इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। आरबीआई ने साफ कहा है कि लोगों को 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए और समय नहीं मिलने वाला है। अगर आज तक नोट नहीं बदले गए तो कल से उनकी वैल्यू सिर्फ कागज के एक टुकड़े के बराबर रह जाएगी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रिजर्व बैंक ने यह साफ कर दिया है कि वह 2000 रुपए के नोटों को बदलने की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाने वाला है। ऐसे में आपके पास 2000 के नोट बदलने का आज आखिरी मौका है।

नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

डेडलाइन करीब आने से कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया जा रहा था कि रिजर्व बैंक विदेश में रहने वाले भारतीयों और NRI के लिए 2000 रुपए के नोट बदलने की डेडलाइन को आगे 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा सकता है। RBI डेडलाइन बढ़ाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। आज के बाद ये नोट रद्दी के बराबर हो जाएंगे।

4 महीने का दिया समय

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद लोगों को 4 महीने का समय दिया था जिससे लोग इन नोटों को बैंक जाकर बदल सकें। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 शनिवार यानि आज खत्म हो रही है। अगर आपने अभी तक इस काम को नहीं किया है तो आज आपके पास आखिरी मौका है। रिजर्व बैंक ने एक बार में सिर्फ 20,000 रुपए तक के 2000 के नोट बदलने की लिमिट तय कर रखी है।

अबतक 93% नोट आए वापस

1 सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 93 फीसदी 2000 रुपए के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। ऐसे में इन नोटों की कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपए है। वहीं अभी भी करीब 24,000 करोड़ रुपए यानी 7 फीसदी राशि का बैंकिंग सिस्टम में आना बचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग बैंकों से लिए गए डाटा के मुताबिक 87 फीसदी जमा किए नोटों को बैंक खाते में डिपॉजिट कर दिया गया है। वहीं बाकी 13 फीसदी राशि को दूसरे नोटों से एक्सचेंज कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News