500 रुपए के नोट को लेकर बड़ी खबर, गृह मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में ऐसा नकली ₹500 का नोट आ गया है, जो दिखने में बिल्कुल असली जैसा लगता है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर गंभीर चिंता जताते हुए DRI, FIU, CBI, NIA, SEBI समेत तमाम एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। नकली नोट गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। इनका रंग और बनावट भी काफी हद तक असली नोटों जैसे हैं।
कैसे पहचानें नकली नोट?
गृह मंत्रालय के अनुसार, इन नोटों में एक बारीक लेकिन अहम गलती है—'RESERVE BANK OF INDIA' में ‘RESERVE’ की स्पेलिंग गलत है। असली नोट में "E" आता है, जबकि नकली में इसे गलती से "A" लिखा गया है।
नकली नोट की बनावट भी असली जैसी
रंग, प्रिंट और कागज की गुणवत्ता असली नोट से बेहद मेल खाती है, जिससे आम आदमी के लिए पहचानना मुश्किल हो रहा है। एजेंसियों का मानना है कि बड़ी मात्रा में यह नकली नोट पहले ही बाजार में आ चुके हैं।
बाजार में आ चुकी है बड़ी खेप
एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि बाजार में पहले ही बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप पहुंच चुकी है। लिहाजा अधिकारियों ने नागरिकों और संस्थानों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं है कि बाजार में कितनी नकली नोट चल रही है। यही वजह है कि गृह मंत्रालय को इस बात की काफी चिंता है और उसने लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
बैंकों को सतर्क रहने का निर्देश
सरकार ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। सभी को नोटों की स्कैनिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की सूचना तुरंत जांच एजेंसियों को देने को कहा गया है।
सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था
सरकार ने FICN समन्वय समूह (FCORD), TFFC सेल और NIA जैसी एजेंसियों के माध्यम से इस पर नज़र रखनी शुरू कर दी है ताकि नकली मुद्रा का नेटवर्क तोड़ा जा सके।