शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 02:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आने से शुरुआती कारोबार में निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और यह 1,148.05 अंक या दो फीसदी टूटकर 53,954.63 पर पहुंच गया। 

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 4,09,554.44 करोड़ रुपए घटकर 2,46,96,434.57 करोड़ रुपए रह गया। आज के टॉप गेनर्स शेयरों में डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एनटीपीसी शामिल हैं। बीएसई का मिडकैप 387 अंकों की गिरावट के साथ 22,779.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 349 अंकों की गिरावट के साथ 26,374.80 के स्तर पर आ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News